मण्डलायुक्त महोदया एवं पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबन्धन एवं सीमा पर अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु टास्कफोर्स की बैठक सम्पन्न।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खा की रिपोर्ट*

आज दिनांक 25 जुलाई 23 को मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डा0 श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के साथ भारत-नेपाल


सीमा के प्रभावी प्रबन्धन एवं सीमा पर अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु परिक्षेत्र स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में भारत नेपाल सीमा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बार्डर एरिया से सम्बन्धित पिलरों की मरम्मत, संयुक्त पेट्रोलिंग, जाली मुद्रा, महिला तस्करी, वाहन चोरी मामलों सहित बार्डर एरिया के क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दोनों राष्ट्रों की सीमा सुरक्षा बल, पुलिस/प्रशासनिक सहित अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये। महोदया द्वारा बैठक की समीक्षा के दौरान मादक पदार्थों, खाद्यान्न, खाद की तस्करी के सम्बन्ध में

जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर बार्डर एरिया में तस्करी पर रोक लगाई जाये तथा बार्डर एरिया के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर उनकी नियमित निगरानी की जाये। बार्डर एरिया के ग्रामो में टावर लाईट संचालित कराने तथा जिन टावरो पर जनरेटर नहीं है उन कम्पनियों के अधिकारियों से सम्पर्क कर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराये जाने एवं नोमेंस लैण्ड एरिया में खेती करने वालों पर रोक लगाने के निर्देश दिये।  बैठक में मुख्य विकास विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, एसएसबी कमाडेंट उप जिलाधिकारी कलीनगर/पूरनपुर, आबकारी अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, आईवी के अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*