राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री ने एलओसी पर पाक को दो टूक चेतावनी में क्या कुछ कह दिया|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट, 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाक को दो टूक, बोले भारत की ओर नजर उठा कर देखा एलओसी भी पार करेगी सेना|

नई दिल्ली, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर पड़ोसी देश को शत-शत संदेश देते हुए कहा कि यदि भारत की ओर नजर उठा कर देखा गया तो सेना नियंत्रण रेखा को पार कर दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देगी| राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर यहां कारगिल के द्रास में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेना 1999 में ही विजय के बाद नियंत्रण रेखा को पार कर सकती थी|


लेकिन भारत की शांति प्रिय देश की विचारधारा, भारतीय मूल्यों में विश्वास और अंतरराष्ट्रीय नियमों के प्रति वचनबद्धता के कारण उस समय यह कदम नहीं उठाया गया| इसका मतलब पाक यू न समझे की भारत की सेना नाकाम और असमर्थ है| हमारी सेना को सिर्फ मामूली आदेश की जरूरत है|

राजनाथ सिंह ने कहा उस समय अगर हमने एलओसी पार नहीं किया, इसका मतलब यह नहीं कि हम एलओसी पार नहीं कर सकते थे| हम एलओसी पार कर सकते हैं| और जरूरत पड़ी तो भविष्य में एलओसी पार करेंगे| मैं इसे फिर से दोहराना चाहूंगा, कि हम बखूबी एलओसी पार कर सकते थे, हम एलओसी पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी एलओसी पार करेंगे, इसका मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं|

रक्षा मंत्री ने देशवासियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि रात का मान सम्मान और उसकी प्रतिष्ठा सरकार के लिए किसी भी चीज से ऊपर है, और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं| राजनाथ सिंह ने कहा मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में कुछ देशों में युद्ध के अत्यधिक लंबा चलने का हवाला देते हुए उन्होंने देशवासियों से सेनाओं के सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहने को कहा उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हर देशवासी को सैनिक की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा|

राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी युद्ध केवल सेनाओं के बीच ही नहीं होता उन देशों की जनता के बीच भी युद्ध होता है| उन्होंने कहा युद्ध में सिर्फ सेना ही नहीं लड़ती आम जनता भी लड़ सकती है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल