चोरी की ट्रालियों, बाइक और ट्रैक्टर सहित दो चोर गिरफ्तार, एसएससी पौड़ी ने कोटद्वार में किया खुलासा,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए फिरदौस वारसी की रिपोर्ट, 

फिरदौस वारसी 

कोटद्वार, मंगलवार को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कोटद्वार कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा किया है| पुलिस ने चोरों से अन्य क्षेत्रों से चोरी हुई दो ट्रालीयां, एक बाइक और कोटद्वार से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है|

कोतवाली में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि 14 जुलाई को गोविंद नगर निवासी संजीव भाटिया ने कोड़िया से ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी थी| जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था| जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन को सौंपी गई थी| मामला दर्ज होने के बाद पुलिस क्षेत्र अधिकारी वैभव सैनी के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने ट्रैक्टर चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया| पुलिस टीम ने कोटद्वार से लेकर देवबंद तक 400 से 500 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला| सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का खुलासा हुआ है| पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कांवड़ मेला चलने के दौरान भीड़ होने के कारण वह ट्रैक्टर नहीं बेच पाए| सोमवार को ट्रैक्टर बेचना था, लेकिन पुलिस ने उनके प्लान को फेल कर दिया| पुलिस टीम ने सोमवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी हुए ट्रैक्टर के अलावा दो ट्रालीयां और बाइक भी बरामद की है| पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मुनव्वर हसन पुत्र मौसम अली निवासी हाशिमपुरा देवबंद देहात सहारनपुर और स्वय पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम माधवपुर आना कोतवाली गंगनगर जिला हरिद्वार बताया है| पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, उप निरीक्षक मेहराजुद्दीन, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, सत्येंद्र यादव, चेतन सिंह, दीपक कुमार, हरीश आदि शामिल रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*