दावते इस्लामी हिंद के डिपार्टमेंट जीएनआरएफ ने देश भर में वृक्ष रोपण की चलाई मुहिम

दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (जी एन आर एफ) के तत्वाधान में रविवार को नगर के कोर्ट रोड के सिटी पैलेस हॉल में 'सेव नेचर' पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।जिसमे मौजूद लोगों से कम से कम 12-12 पौधे रोपित करने की अपील की गई।इस दौरान दावते इस्लामी



इंडिया के बरेली रीजन के निगरान सय्यद वसीक अत्तारी ने बताया कि संस्था द्वारा पौधारोपण करने के लिए मुहिम चलाई गयी है।जो 1 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगी। उन्होने कहा कि पेड़ पौधे वायु में फैली कार्बन डाइऑक्साइड गैस का अवशोषण कर ऑक्सीजन गैस का उत्सर्जन करते हैं। इससे पर्यावरण में संतुलन रहता है। सड़क के किनारे लगे पेड़ राहगीरों को आराम करने के लिए ठण्डी छाया भी प्रदान करते हैं।इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद लोगों को पेड़ पौधों के महत्व को


समझाया और कम से कम हर व्यक्ति से 12-12 पौधे लगाने की अपील की गई।साथ ही संस्था की तरफ से कोतवाली, केजीएन कॉलोनी, पिंक सिटी कॉलोनी, न्यूरिया हुसैनपुर, बीसलपुर, पूरनपुर, जहानाबाद आदि स्थानों पर पौधारोपण किया गया।इस मौके पर गुफरान अत्तारी, शहज़ाद अत्तारी, हाजी शरीफ़ अत्तारी, शाहिद अत्तारी, ज़िया उर रहमान, नदीम अत्तारी, नईम अत्तारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।