पीलीभीत लाइन्स बॉल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल का अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया गया*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

नगर पालिका चेयरमैन डॉक्टर आस्था अग्रवाल मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय की बैंड टीम ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया। आज का मुख्य लक्ष्य बच्चों को बताना और समझाना था की किस तरह बच्चे इस शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बना सकते है विद्यालय प्रबंध समिति की


सचिव श्रीमती नीता मोदी एवं नीलम अग्रवाल ने पुष्पगुछ भेट करके उनका अभिनंदन किया। नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्लास्टिक use को कम करने का एक मेसेज भी सभी बच्चों को दिया गया कार्यक्रम मे मुख्य अथिति ने अपने सम्बोधन मे कार्यक्रम की सरहाना करते हुये छात्रों को अपना शुभाशिष प्रदान करते हुये कहा की

अगर सभी नगरवासी प्लॉस्टिक के “ रियूज रीडयूज़ और रिसाइकल" को अपना ले तो हमारा नगर साफ एवं स्वच्छ नगर हो जायेगा। छात्रों की शिक्षाप्रद कहानी सुना कर उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित किया साथ ही उन्होंने विद्यालय से 15

छात्रों की टीम को नगर पालिका मित्र के रूप मे गठित करने के लिए छात्र छात्राओं का आवाहन किया।इस अवसर पर मुरली मनोहर अधिवक्ता, संजय अग्रवाल सी•ए•, प्रखर चंदा पुत्र डॉ महेश चंन्द्र, जय करन बक्शी, डॉ अनिल भटनागर, प्रिन्सी अग्रवाल तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*