मणिपुर की ह्रदय विदारक घटना के विरोध में सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष आशा वर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए प्रदेश प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बुधवार को वायरल हुए वीडियो को जिसने भी देखा, वह शर्मसार हो गया, देशभर में घटना को लेकर बेहद गुस्सा और नाराजगी है|

पीलीभीत,समाजवादी पार्टी महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पीलीभीत के छतरी चौराहा पर आशा वर्मा के नेतृत्व एकत्र हुई और सभी समाजवादी क्रांतिकारी साथियों ने मणिपुर की सड़क पर रोती-गिड़गिड़ातीं दो नग्न महिलाएं को भेड़ियों की तरह उनके शरीर को नोंचते-घसीटते लोग... दरिंदगी की सभी सीमाएं लांघती भीड़ बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह शर्मसार हो गया देशभर में इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा और नाराजगी है।


देश को शर्मशार करने वाली इस विभत्स घटना पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा अक्रोशित है और इसके विरोध में आज शाम कैंडल मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। 


जिसका नेतृत्व आशा वर्मा जिला अध्यक्ष महिला सभा ने किया कार्यक्रम मुख्य अतिथि दिव्या गंगवार राष्टीय सचिव महिला सभा , जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा महासचिव सारिका रजा मंसूरी व नफीस अहमद अंसारी सपा जिला उपाध्यक्ष


बालकराम सागर सपा प्रवक्ता एड अमित पाठक,सपा जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोजजी, प्रदीप पटेल, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र गौतम , सुरेश वर्मा, कृष्णा बर्मा, राजू कश्यप, विवेक यादव मीना दीक्षित, राजकुमारी यादव, ममता सक्सेना, मीता सिंह 129विधानसभा  अध्यक्ष,विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष लो.वाहिनी विशाल वाल्मीकि,नरेश कुमार,शरफुद्दीन नूरी,मीना ,पप्पू शाह,रूपलाल गंगवार ,मोनिश खान शेरी, डिम्पल गौड़,आशीष चौहान, एड.केके पाल, सहित तमाम नेतागण पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं महिला सभा के पदाधिकारी मौजूद रही|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*