लेखिका संघ के तत्वाधान में श्रीमती मीरा प्रदर्शनी के आवास पर काबू गोष्ठी का आयोजन किया गया|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली,आज दिनांक 28 जुलाई को लेखिका संघ बरेली के तत्वाधान में श्रीमती मीरा प्रियदार्शनी के आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजेश गौड़ ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवीका व इंव्हीलर क्लब की


पदाधिकारी श्रीमती पुष्पा सक्सेना रहीं। सभी सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी। लेखिका संघ की अध्यक्ष श्रीमती मीरा प्रियदारशनी, उपाध्यक्ष चित्रा जौहरी व सचिव दीप्ती पांडे को बधाई दी।

काव्य गोष्ठी का संचालन गीतकार कमल सक्सेना ने किया।

कमल सक्सेना ने गीत पढ़ते हुए कहा,,

हमको तुमसे यही गिला है भूल गये पतवारों को।

मंझधारों से हाथ मिलाया धोखा दिया किनारों को।

इंद्रदेव त्रिवेदी ने कहा,,,

किसी से. मन नहीँ मिलता किसी का मत नहीँ मिलता।

राजेश गौड़ ने कहा,,,,,

ए गुलाब तू बड़ा भाग्यशाली है जो काँटों से छूट गया।

गोष्ठी में डॉ विनीता सिंह, दीपा संजय, चित्रा जौहरी,, दीप्ती पांडे,,मीरा प्रियदार्शनी,, रमेश गौतम,, राजेश गौड़,, इंद्रदेव त्रिवेदी,, कमल सक्सेना व पुष्पा सक्सेना ने काव्यपाठ करके तालियाँ बटोरी। आभार चित्रा जौहरी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*