थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में मोहल्ले के हेकड़ किस्म के लोगों ने इंतजार अली के साथ मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल|
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से फिरदौस वारसी की रिपोर्ट,
इन्तेज़ार अली की पत्नी मैनाज़ ने थाना बारादरी में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है|
जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र मोहल्ला जोगी नवादा का ताजा मामला सामने आया है जहां पर इंतजार अली को मोहल्ले के ही हेकड़ किस्म के अमानत अली व उसकी पत्नी रिहाना मोहल्ले वालों से आए दिन झगड़ा करते रहते हैं, उनके पुत्र मुन्ना व अज़ीम प्रार्थिनी के पुत्र समीर अली के साथ मारपीट करते हैं,
प्रार्थिनी ने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानते हैं, दिनांक 17-7- 2023 रात करीब 8:00 बजे उपरोक्त लोगों मुन्ना और राशिद के साथ कई लोगों ने प्रार्थी के पुत्र समीर को बुरी तरह मारा पीटा जिससे समीर के कपड़े पड़ गए समीर ने घर आकर
प्रार्थिनी से शिकायत की जिस पर प्रार्थिनी के पति इंतजार अली ने अमानत से उसके घर जाकर शिकायत की और कहा कि आइंदा उसके पुत्र के साथ मारपीट हुई तो थाने जा कर रिपोर्ट
करेगा, थाने का नाम सुनते ही अमानत क्रोधित हो गया और प्रार्थिनी के पति को गालियां देने लगा डर के मारे प्रार्थिनी का पति इंतजार अली घर वापस आ गया, करीब आधे घंटे बाद अमानत उसके दोनों पुत्र मुन्ना व अजीम वा पांच, सात अज्ञात लोग लाठी-डंडों व तमंचे से लैस होकर प्रार्थिनी के घर में
घुसकर हमला कर दिया, अमानत ने प्रार्थिनी के पति के सिर पर तमंचे की बट मारकर प्रार्थी के पति का माथा लहूलुहान कर दिया बाकी लोग प्रार्थी के पुत्र समीर व अरमान पर लिपट कर उन्हें बुरी तरह गिरा कर उसकी छाती पर लाते मारी उसके कपड़े भी फाड़ दिए, शोर पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने इकट्ठा होकर उन लोगों को रोका तो सभी लोग यह कहते हुए
निकल गए कि यदि पुलिस को सूचना दी तो जान से मार दिए जाओगे, प्रार्थिनी अपने पति को रात में ही खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल बरेली लेकर पहुंची जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रार्थनी के पति को भर्ती कर लिया है प्रार्थिनी के पति इंतजार अली का इलाज चल रहा है, घटना के
समय प्रार्थिनी द्वारा मौके पर डायल 112 भी बुलायी गई थी प्रार्थिनी की हालत भी खराब थी आराम मिलने पर प्रार्थिनी ने थाना बारादरी पर प्रार्थना पत्र के द्वारा सूचना देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है, इस संबंध में आज जिला चिकित्सालय बरेली में भर्ती इंतजार अली व उनकी पत्नी मैनाज़ ने घटना की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952