फर्जी बैनामा कर 28 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए फिरदौस वारसी की रिपोर्ट, 

बरेली, थाना प्रेम नगर पुलिस ने एक साल से फरार चल रही है जालसाज महिला को  गिरफ्तार कर लिया| जालसाज आरोपी महिला ने नाम बदलकर थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुंशी बिहार निवासी एक व्यक्ति को बैनामा करा दिया था| जो जांच में फर्जी पाया गया|


इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पटेल एनक्लेव मुंशी बिहार निवासी भूपेंद्र ने कोर्ट के आदेश पर 5 जून 2022 को धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाना बारादरी के कटरा चांद का पुराना शहर निवासी मोहम्मद रिजवान खान तुलसी नगर नवादा जोगियान निवासी पप्पू और तारा खातून निवासी थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा जोगीयान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी| इस मामले में फरार चल रही महिलाओं को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया| फरार आरोपी महिला ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसका असली नाम मैमूना की पत्नी जान बहादुर है| जब्ती महिला ने भूपेंद्र को अपना नाम तारा खातून पत्नी अख्तर अली बताया था| पुलिस ने बताया महिला ने फर्जी बैनामा करा कर उपेंद्र सिंह से28.50 लाखों रुपए की ठगी कर ली थी| इस फर्जी बैनामा प्रकरण में अन्य दो आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*