गायक शीतला प्रसाद की 13 वीं पुण्यतिथि पर बरेली में गीतों भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

बरेली, आज गायक शीतला प्रसाद की 13 वीं पुण्यतिथि पर बरेली के गायक गायिकाओं ने अपने गीतों के माध्यम से गायक शीतला प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की, शीतला प्रसाद की भतीजी स्वाति कुमारी ने फिल्म एक दूजे के लिए गीत (बाली उमर को सलाम) गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की बरेली के पप्पू


खान और शालिनी ने अपने अपने गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की शीतला जी के भाई जनक प्रसाद ने उनकी याद में लगातार उनकी यादों को इस कार्यक्रम के माध्यम से जिंदा किए हुए हैं|

शीतला प्रसाद ने जी टीवी सीरियल मेरी आवाज सुनो के फाइनलिस्ट में आकर बरेली का नाम रोशन किया| तथा उनको स्टार प्लस चैनल पर यश चोपड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती पामेला चोपड़ा और सिंगर सुनिति चौहान द्वारा बेस्ट रफी अवार्ड से सम्मानित किया था| कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री  अंकुर सक्सेना ने किया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*