संदिग्ध परिस्थिति में मिला तेंदुआ का शव, तेंदुए का शव मिलने के बाद वन विभाग में मची खलबली*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

क्षेत्रीय वन अधिकारी पूरनपुर रेंज द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 13 जून 2023 को समय लगभग प्रातः 9ः00 बजे पीलीभीत टाईगर रिजर्व पीलीभीत की माला रेंज के गढ़ा कम्पार्टमेंट-135 ए की वन सीमा से मात्र 15 मीटर की हवाई दूरी पर राम दुलारे पुत्र ख्याली राम निवासी बैजूनागर थाना


गजरौला तहसील कलीनगर के जुते हुये खेत में एक तेंदुए का शव पाया गया। प्रभागीय निदेशक, क्षेत्रीय वन अधिकारी पूरनपुर रेंज, क्षेत्रीय वन अधिकारी पीलीभीत रेंज एवं अन्य रेंज स्टाफ भी मौके पर उपस्थित रहा। प्रथम दृष्टया मृत तेंदुए के शव के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। क्षेत्रीय वन अधिकारी पूरनपुर रेंज द्वारा मृत तेंदुए के शव को अभिरक्षा में लिया गया। मृत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, एन0टी0सी0ए0 नई दिल्ली द्वारा जारी एस0ओ0पी के अनुसार गठिन पैनल द्वारा आई0वी0आर0आई बरेली में कराया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*