*बाइक फिसलने से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जिप्सी चालक और वाचर की मौत, तीसरा घायल*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत। शादी समारोह से वापस मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस लौट रहे पीटीआर के जिप्सी चालक और गाइड सहित तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे को लेकर खलबली मच गई। माधोटांडा पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।


हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पीटीआर के अफसरों और कर्मचारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मैनाकोट निवासी सूरज 30 वर्ष पुत्र उमाचरण पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जिप्सी चालक और बाचर महेश कुमार 28 वर्ष पुत्र अशोक कुमार गाइड है। दोनों युवक मुस्तफाबाद कॉलोनी के ही रहने वाले शुभाकर के साथ मंगलवार को बीसलपुर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार तड़के तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर सिद्ध बाबा से 1 किलोमीटर आगे मथना की तरफ पहुंचे। तभी सड़क पर गड्ढे भरने के लिए प्रयुक्त बजरी में बाइक फिसल गई। इसके बाद अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें महेश और सूरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं। तीसरे घायल का उपचार चल रहा है। माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया बाइक फिसलने से दो युवकों की मौत हुई है। तीसरे घायल का उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!