बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अता उर रहमान जी ने रिच्छा में बस स्टैण्ड निर्माण का मुद्दा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठाया

Report by Anita Devi 



बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अता उर रहमान जी ने रिच्छा में बस स्टैण्ड निर्माण का मुद्दा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठाया था साथ ही परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह जी को पत्र भी लिखा उनके इस सवाल के बाद विधानसभा सचिवालय से प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया सचिव ने राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधन को पत्र जारी किया जिस पर रिछा में बस स्टैण्ड निर्माण के लिए बी एस एन एल टावर के पास रिछा जहाना बाद रोड किनारे स्थित ज़मीन का सर्वे परिवहन विभाग के ए, टी, आई, श्री ज्ञान सिंह जी के द्वारा किया गया आपके साथ बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के बड़े भाई पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी भी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल