पीलीभीत कुतुब हाजी शाह जी मियां के 120 वे उर्स में कुल शरीफ के मौके पर हजारों जायरीन पहुंचे*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत कुतुब हाजी शाहजी मियां के 120 वा सालाना उर्स 22 जून से शुरू हुआ जिसमें सारे प्रोग्राम परंपरागत तरीके से हुए आज 25 जून को दरगाह में कुल शरीफ का प्रोग्राम हुआ जिसमें हजारों की संख्या में दूरदराज से आए जायरीनो ने शिरकत की इस मुबारक दिन के मौके पर पीलीभीत शहर के लोगों ने हर गली मोहल्ले में लंगर का इंतजाम किया l 


लोगों की मान्यता है कि जो भी इस दरबार में अपनी मन्नत लेकर आता है,  वह कभी खाली नहीं जाता l

कुल शरीफ में जितने भी जायरीन यहां पहुंचे या किसी वजह से नहीं पहुंच पाए उन सबके लिए दरगाह सज्जादा मुन्ने मियां ने दुआ की l

दरगाह में कुल शरीफ के प्रोग्राम के बाद खानकाहे  उस्मानिया में हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदीरी साहब ने अपनी खानकाह में शाहजी बाबा के कुल शरीफ का इंतजाम किया, और देश दुनिया के लिए दुआएं खैर की उसके बाद लोगों में लंगर बांटा गया l


प्रशासन द्वारा आज के दिन मेले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया  जिसमें सदर एसडीएम व तहसीलदार के साथ तीन क्षेत्र अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए l

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह मेला बकरा ईद तक चलेगा l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।