10 जून 2023 को AIMIM पार्टी महानगर के द्वारा मून स्टार फार्म हाउस ईदगाह पसोंडा साहिबाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

 

   गाजियाबाद में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का  कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित। सम्मेलन के मुख्यातिथि पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष डा महताब चौहान,हाजी अनस कुरैशी,प्रदेश सचिव हाजी नौशाद,मेरठ महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी, पूर्व चेयर मैन हाजी आरिफ अली,मौजूद रहे।

     सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली ने किया,संचालन महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने किया।

   कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा मेहताब चौहान ने कहा की  सर्व प्रथम मैं गाजियाबाद के सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं की इन्होंने मेयर प्रत्यासी को 26 हजार वोट,2 पार्षद,लोनी से एक सभासद दिया आप गाजियाबाद के लोगो की समस्याओं के समाधान में निरंतर हमारी पार्टी के पार्षद एवं संगठन सदैव संघर्ष करता रहेगा। पार्टी के कुछ गद्दारों को पार्टी विरोधी गतिविधियां में लिप्त पाए जाने पर उन्हें पार्टी से छ: वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है,ये लोग कांग्रेस, सपा के लिए काम कर रहे थे इनसे हम बैरिस्टर साहब के चाहने वालो को सावधान रहना होगा,

 पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की  गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त से अपील की नाहक में हमारे कार्यकर्ता समर्थको को परेशान न करे,हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओ द्वारा आए दिन आपसी माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है,प्रशासन इसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाए,जिस प्रकार सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओं को बंद करना,और हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओ के खिलाफ करवाई नही होना क्या दर्शाता है पुछलता है एआईएमआईएम महानगर,क्या हिंदू रक्षा दल सरकार है और सरकार है तो अपनी मन मर्जी करेगा,मैं इस कृत्य का पुरजोर विरोध करता हूं।

     सम्मेलन में सपा नेता जब्बार मालिक,पंडित रमेश भट्ट, मुदस्सिर खान, फईम कसर, हारून चौधरी,समेत दर्जनों कार्यकर्ता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई,

   सम्मेलन में मुख्यरूप से,दिलशाद मलिक,मोसिन राणा, यामीन अंसारी आमिल खान शाहिद सैफी नूर मोहम्मद अंसरा मालिक शकील मलिक जावेद चौधरी सद्दाम हुसैन चांद कसार Dr इफ्तकार चौधरी नौशाद सैफी मतलोफ अंसारी बिट्टू इदरीसी आसिफ प्रधान हाजी फकरुद्दीन सैफी नियजुद्दीन अली इदरीसी समसुद्दीन पहलवान मोहम्मद चांद , एड परवेज इमामुद्दीन मेवाती, जान आलम,विपिन मिश्रा, राकेश गुप्ता आदि पाधिकारी मौजूद रहे।।

          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*