पीलीभीत गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में नव नियुक्ति महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए0एन0एम0) को नियुक्ति पत्र वितरण हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया*

 *

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

सर्वप्रथम लोक भवन लखनऊ से  मुख्यमंत्री  उ0प्र0 की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का संजीव प्रसारण किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी गयी। तद् उपरान्त मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्ति ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।



तद्पश्चात जनपद में चयनित नव नियुक्ति ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र का वितरण बरखेडा विधायक  प्रवक्तानंद , विधायक बीसलपुर  विवेक वर्मा, ब्लाक प्रमुख मरौरी  सभ्यता वर्मा, ब्लाक प्रमुख अमरिया  निशांत सिंह, ब्लाक प्रमुख ललौरीखेडा  अजय सिंह गंगवार, ब्लाक प्रमुख बीसलपुर  अशोक शर्मा, ब्लाक प्रमुख बरखेडा प्रतिनिधि कमलेश गंगवार के द्वारा किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुये उनको स्थायी नियुक्ति पर बधाई दी गयी। 

जनपद में नियुक्त चयनि 66 ए0एन0एम0 में से ब्लाक ललौरीखेडा में 10, अमरिया में 09, बरखेडा में 05, बीसलपुर मंे 01, बिलसण्डा में 11, पूरनपुर में 21 तथा न्यूरिया में 09 ए0एन0एम0 का चयन हुआ है। कार्यक्रम सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव मार्यो ने संचारी रोगो के बारे में, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मो0 नाजिर ने एन0एच0एम0 के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं जिला मातृ परामर्शदाता , नितिन गंगवार ने ईकवच एवं अन्य ऐप के माध्यम से डाटा फीडिंग के विषय में जानकारी दी। समारोह के अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नव नियुक्ति ए0एन0एम0 को उनके कार्य एवं जिम्मेदारियों और स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी ए0एन0एम0 को मेहनत, लगत एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।