बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्टेबल के चक्कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज
बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्टेबल के प्यार का ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिसकर्मियों में आपस में संघर्ष हो गया और गोलियां तक चल गई । कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है और ऐसा ही कुछ मामला baheri थाने में सामने आया जब अनुशासन के लिए जाने जाने वाली पुलिस अपना अनुशासन भूलकर इश्क में दीवानी हो गई एक लेडी कांस्टेबल से दो पुलिसकर्मी इश्क कर बैठे थाने में तैनात कोतवाल इंस्पेक्टर अपने पुलिसकर्मियों के इश्क को पहचान नहीं पाए और मामले ने इतना तूल पकड़ा पहले पुलिसकर्मियों में तू तू मैं मैं कहासुनी हुई और फिर गोलियां तक चल गई। इश्क में दीवाने हुए पुलिसकर्मियों की करतूत के कारण baheri के इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच भी बैठा दी है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार थाने में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। बवाल यहीं नहीं रूका थाने में पहले कहासुनी हुयी फिर फायरिंग की आवाज से थाना हिल गया। मामला पुलिसकर्मियों के प्रेमसंबंधों से जुड़ा बताया जा रह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952