हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा सरधना विधानसभा विधायक माननीय अतुल प्रधान से मेरठ कुटी स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर सरधना देहात की विभिन्न समस्याओं को उजागर कर निस्तारण की मांग की गई

 हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा सरधना विधानसभा विधायक माननीय अतुल प्रधान से मेरठ कुटी स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर सरधना देहात की विभिन्न समस्याओं को उजागर कर निस्तारण की मांग की गई जिसमें मुख्यत: मेरठ रोड से ईकडी रोड का लगभग 200 मीटर का लिंक रोड बनवाने की मांग सरधना देहात में 4 सफाई कर्मचारी लगाने व राशन समस्या को भी दूर करने की बात सुनकर जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया मेरठ रोड स्थित सिटी पॉईन्ट मैरिज होम के ठीक सामने से एक लिंक रोड जो ईकडी रोड स्थित ईदगाह के सामने निकलता है जिसकी लम्बाई लगभग 200 मीटर है जोकि बिल्कुल ही अवरुद्ध है इस मार्ग पर आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है।



जोकि कच्चा व बदहाल स्थिति में है यह रोड बहुत ही व्यस्तम व सरधना नगर की मुस्लिम धर्म का धार्मिक स्थल ईदगाह के मुख्य मार्गो में है इस रास्ते पर प्रथामिक विद्यालय,मातृ एवं शिशु केंद्र, ख्याति प्राप्त मीठे शाह पीर की मजार सबसे पूराना व प्राचीन व क्षेत्रफल की दृष्टि से सरधना का सबसे बड़ा कब्रिस्तान और मदरसा है रास्ते के दोनो और तालाब है साथ ही साथ जगमोहन नगर, मेरठ रोड, इस्लामाबाद , ईकडी रोड, धर्मपुरी ईदगाह नई बस्ती, लोकप्रिय कॉलेज रोड आदि मार्गो को जोड़ता है देहात व आस पास के लोगो का इस पर आवागमन ज्यादा है और इस बदहाल रास्ते की वजह से यहा का काम काज व आवगमन ठप है पानी की निकाषी न होने के कारण इस्लामाबाद का सारा पानी इसी रास्ते पर भर जाता है व बरसात होने पर व रास्ते से सटे तालाब में ज्यादा पानी हो जाने से सारा पानी रास्ते पर आ जाता है जिससे तालाब व रास्ते का पता नहीं चलता जिसमें कई आवारा पशु भी समा चुके हैं स्कूली बच्चो व राहगीर भी चोटिल हो चुके हैं  इस अव्यवस्था की वजह से  भविष्य में अनहोनी होने की आशंका है। पूर्व में इस रास्ते के निर्माण हेतु सम्बन्धितो को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई निस्तारण नही हुआ है । यह रास्ता निर्माण हेतु संपूर्ण ईदगाह कमेटी व कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी स्कूल प्रबंधक समस्त वार्ड वासी व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड मेंबरों ने अपनी सहमति जताई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया