आग लगने के कारण सब कुछ जल कर राख हो गया
Report By : AnitaDevi
बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी व विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ग्राम मंडन पुर जुनूबी पहुंचे जहां आसिफ़ खां व इकबाल खां पुत्रगण यूसुफ़ खां के घर में आग लगने के कारण सब कुछ जल कर राख हो गया विधायक श्री अता उर रहमान जी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों की आर्थिक मदद भी की और कहा आला अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने प्रयास किया जाएगा आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं
आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान के द्वारा एस डी एम महोदय को दी गई एस डी एम महोदय ने तुरंत हल्का लेखपाल को नुक़सान का आकलन करने के लिए घटना स्थल को रवाना किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952