पीलीभीत कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा।*

 *बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निकाय चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। नगर निकाय निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतदान के दौरान प्रेक्षक  ओमप्रकाश वर्मा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्रीराम सिंह गौतम निरंतर भ्रमणशील रहे।

नगर निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगरीय निकाय क्षेत्र पीलीभीत के रामलुभाई सहनी महाविद्यालय, ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज, नगर पालिका, मल्टीपरपज सीड एण्ड टेक्नोलाॅजी, प्राथमिक विद्यालय सुनगढी-2, प्राथमिक विद्यालय इनायतगंज, प्राथमिक विद्यालय तखान, ललितहरि आयुर्वेदिक काॅलेज, तहसील सदर, मण्डी समिति पीलीभीत व पकडिया नौगवां नगर पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा के नेहरू इण्टर कालेज मझोला, मझोला चीनी मिल, नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के ए.के. पब्लिक इण्टर कालेज, कम्पोजिट प्राथमिक स्कूल न्यूरिया व नगर पालिका पूरनपुर के तहसील पूरनपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर एवं नगर पंचायत कलीनगर के प्राथमिक विद्यालय कलीनगर, चिरौंजा देवी ज्वाला देवी इण्टर काॅलेज कलीनगर  मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पोलिग स्टेशन के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नामित किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके समकक्ष पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया