जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत वेरिकेटिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था देखी एवं नामाकंन प्रपत्र विक्रय के सम्बन्ध में जानकारी ली।*


*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में नामांकन प्रपत्र विक्रय, वेरिकेटिंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।



निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद हेतु बिक्री किये जा रहे नामांकन प्रपत्र के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि टेबिल के पास अनावश्यक भीड न रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थापित किये गये अलग अलग काउन्टरों को देखा व जानकारी ली तथा सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आज नामाकंन प्रपत्र विक्रय कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिक्री किये जा रहे प्रपत्रों व फीस रसीद के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही साथ उन्होंने वेरिकेटिंग व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था देखी तथा सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाऐं ठीकठाक पाई गई। 

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*