कलयुगी बेटे ने संपत्ति और बीमा पालिसी की रकम समेटने को कर दी पिता की हत्या , शब जंगल में छुपाया* -शहद के व्यापार करने को जबरन ले गया था बहेड़ी
*
-अकेला घर वापस लौटा जानकारी पर परिजनों से गुर्राया
-डायल 112 के पुलिस कर्मियों की पूछताछ में हुआ हत्या का खुलासा
-आरोपी 4 दिन से हिरासत में पुलिस अधेड़ का शव बरामद करने में नाकाम
-शव बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाना घेरा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग
-दरोगा की भूमिका संदिग्ध पुलिस लीपापोती करने में जुटी
आनीता देवी की रिपोर्ट
बरेली/ भोजीपुरा/बहेड़ी-**थाना भोजीपुरा के गांव निवासी अधेड़ को उसके अपने ही कलयुगी बेटे ने ससुरालियों की सांठगांठ से बहेड़ी के गांव में आम के बगीचे में मारपीट कर जबरन ले जाकर हत्या कर दी और उसका शव जंगल में कहीं छुपा दिया है खुलासे के बावजूद भी पुलिस अधेड़ का शव बरामद करने में नाकाम है शव की बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाने में डेरा डाला है वही थाने के दरोगा की भूमिका संदिग्ध बताई गई है जो आरोपी से सांठगांठ करने पर तुला हुआ है और हत्यारोपियों को क्लीन चिट देने की फिराक में है!
मामला भोजीपुरा के गांव कंचनपुर का बताया गया है ग्रामवासी मंगलसेन की बेटी निशा पत्नी निकुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 मार्च 23 को दोपहर 2:00 बजे के लगभग उसका भाई रंजीत अपने पिता मंगलसेन 50 वर्षीय को अपने साथ शहद के व्यापार के लिए बहेड़ी थाने के गांव शिव नगरिया लेकर गया था हालांकि उसके पिता ने जाने से मना भी किया लेकिन कलयुगी बेटे के सिर पर खून सवार था जिसका निशाना उनकी संपत्ति और बीमा पालिसी की रकम थी वह उनके साथ मारपीट करके जबरन ले गया और गायब कर दिया जो आज 4 दिन से लापता है परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला परिजनों ने जब उसके बारे में रंजीत से पूछा तो वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए झगड़ा और मारपीट पर उतारू हो गया परिजनों को उसके हाव-भाव अच्छे नहीं लगे उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिसकर्मियों को बुला लिया पुलिसकर्मियों की कड़क पूछताछ में वह टूट गया तो उसने अपने पेट का जहर उगल दिया बोला उसकी पत्नी शालिनी, सास मंजू पत्नी यशपाल, साले अजय उर्फ अजीत सिंह एवं अल्ला ने मेरे साथ मिलकर पिता मंगल सेन की हत्या कर दी है पुलिसकर्मियों ने घटनाक्रम से रूबरू होकर आरोपी को हिरासत में लेकर चु रैली डाम पुलिस को सौंप दिया वहां गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने पिता मंगलसेन की हत्या ससुरालियों के सहयोग से शिव नगरिया गांव के आम के बगीचे में करके सब जंगल में छुपा दिया है यह भी बताया कि उसने प्रॉपर्टी वा बीमा पॉलिसी की रकम हड़पने के लिए पिता की हत्या कर घटना को अंजाम दिया है लेकिन मजे की बात है पुलिस ने आरोपी को घटना के दिन से ही हिरासत में ले लिया लेकिन अधेड़ का शव बरामद नहीं कर सकी परिजनों ने लगाया थाने के दरोगा पर सांठगांठ का आरोप जो आरोपी को क्लीन चिट देने की फिराक में है अंदर खाने मदद भी कर रहा है लेकिन अधेड़ के परिजनों ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने बहेड़ी थाने का घेराव कर डेरा डाला है और मंगल सेन के सब की बराबरी की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस कन्नी काट रही है परिजनों ने बताया पुलिस रोज आरोपी को गाड़ी में बैठाकर मटरगश्ती कराने ले जा रही है लेकिन हत्या का खुलासा नहीं कर रही है परिजनों का ऐलान अगर सोमवार तक पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी तो मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना देकर शव बरामदगी और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952