खबर जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र से है जहां ई-रिक्शा चालक को सिपाही ने लात घूंसों से पीटा जिसकी शिकायत राज्यमंत्री से की गई राज्यमंत्री के फोन के बाद भी कार्रवाई न होने से आहत होकर राज्यमंत्री खुद ही एसपी आवास पहुंचे और सिपाही पर कार्रवाई की मांग की आपको बता दें कोतवाली के ग्राम चंदोई निवासी ई रिक्शा चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रविवार को अमरिया के बढ़ैपूरा से ई रिक्शा लेकर वापस अपने घर आ रहा था की रास्ते में सिपाही ने उसको रास्ते में रोक लिया और उसके साथ अभद्रता की उसके बाद सिपाही ने ईरिक्शा चालक से एक मोबाइल नंबर पर दो हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा रुपये ट्रांसफर न करने पर सिपाही ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ई रिक्शा चालक की ओर से सिपाही के खिलाफ तहरीर दी गई है
सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं
अनीता देवी बहेड़ी कल दिनांक 29/04/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभा में मौजूद रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और सभा में आए भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी बसपा से सपा और कभी सपा से बसपा में जाना इस बात को दर्शाता है कि बंदा किसी पार्टी का वफ़ा दार नहीं है इसी लिए इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं सभा में मौजूद रहे बहेड़ी नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री अंजुम रशीद साहब ने सभा में मौजूद सभी लोगों से उजमा रशीद को भारी बहुमत से जिताने की पुरजोर अपील की इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे चौधरी अनित पाल सिंह , बहेड़ी निकाय चुनाव प्रभारी जनाब तारिक लिटिल , नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, ज़ोन प्रभारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952