गुल फाउंडेशन सामाजिक संस्था लखनऊ द्वारा गरीबों के चेहरे पर खुशियां लाने की कोशिश के तहत मदद की मुहिम जारी|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

गरीब जरूरतमंदों को एक महीने के राशन के साथ ही दिए नए कपड़े|

गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी:गुलेराना सईद

लखनऊ।गुल फाउंडेशन द्वारा मदद की मुहिम जारी है।रमजान के मौके पर हर जरूरतमंद के घर खुशियां बांटने का काम गुल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज खुर्रम नगर में गरीब जरूरतमंदों को एक महीने का राशन और नए कपड़े वितरित किए गए।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अफ़ज़ल,आमिर,मोहम्मद आदिल मौजूद थे।संस्था द्वारा इससे पहले भी चौक और गोमती नगर में भी राशन किट का वितरण किया जा  चुका है।राशन किट में आटा,चावल,दाल मसाले,रिफाइंड तेल व कई अन्य जरूरत का समान था।

जरूरतमंद ईद अच्छे से मना सकें इसलिए ईद का सारा सामान दिया गया।गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने कहा कि जब से उन्होंने गुल फाउंडेशन की नींव डाली है उसी समय प्रण लिया है कि वह गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी

रहेंगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम गुल फाउंडेशन ऐसे ही निरंतर करता रहेगा। गुल फाउंडेशन ने पूरे रमजान लखनऊ के अलग-अलग जगह पर जाकर रमजान किट का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर गुल फाउंडेशन की सीमा खान, जोया, शुभ्रा सक्सेना, परवीन अख्तर, अमीर आदि मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल