पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को करायी गई शुक्रवार की परेड।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*




आज दिनांक 28 अप्रैल 23 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  अतुल शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तथा उसके पश्चात सभी पुलिसकर्मियों को परेड कराई गई। महोदय द्वारा यूपी 112 की गाड़ियों को चेक किया गया तथा उनके चालकों से गाड़ी की समस्याओं के संबंध में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के बैरिकों  एवं शौचालयों का निरीक्षण किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को बैरिकों की साफ-सफाई तथा सामान को व्यवस्थित ढंग से रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाइन के स्टोर का भी निरीक्षण किया गया एवं  अभिलेखों को गहनता से चेक किया गया तथा अव्यवस्थित ढंग से रखे सामान को व्यवस्थित कराने के लिए कहा गया। महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*