एजाज नगर गोटिया वार्ड नंबर 75 की बिजली विवाद से संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता एवं विद्युत अधिकारियों से भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी अफरोज जहां अंसारी और उनके पति इफ्तार अंसारी ने विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी दिया|

 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली नगर निगम के वार्ड नंबर 75 एजाज़ नगर गोटिया से सभासद पद के प्रत्याशी भाजपा नेत्री श्रीमती अफरोज जहां  अंसारी एवं उनके पति इफ्तेक़ार अंसारी ने मुख्य अभियंता समस्त बिजली के अधिकारियों से मांग की कि एजाज नगर गोटिया वार्ड 75 में रोड पर  बीच में ट्राली ट्रांसफॉर्मर रखा है जिससे आने जाने में जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मामले का संज्ञान माननीय पूर्व मंत्री


संतोष गंगवार जी ने  विद्युत अधिकारियों को  ट्रांसफार्मर हटाने के लिए  पत्र लिखें है और मांग की है कि ट्रांसफार्मर बड़ा रखा जाए ताकि खराब ना हो इसमें आला अधिकारियों ने कहा ब्लड ट्रांसफर में रखा जाएगा इसका बजट बनवा के साथ जल्दी

भेजा जाएगा और जल्दी एजाज नगर वार्ड 75 से सड़क पर रखा ट्राली ट्रांसफार्मर बहुत जल्दी हटाया जाएगा विश्वास दिलाया इस अवसर पर मास्टर इफ्तिखार अहमद धरती पकड़ लेता जी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली सेक्टर संयोजन 75 की प्रत्याशी अफरोज जहां अंसारी ने ज्ञापन प्रस्तुत किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया