पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग अभियानl*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत जनपद के बीसलपुर एवं बरखेड़ा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो वाहन ओवरलोड संचालित पाए गए जिनके विरुद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए उनसे क्रमशः 45000 एवं रू.52000 प्रशमन शुल्क वसूला गया।


इसी प्रकार 04 ऐसे वाहन जिनके परमिट एवं फिटनेस समाप्त एवं मार्ग कर बकाया पाया गया, इनके विरुद्ध भी सीज की कार्यवाही अमल में लाई गई। सीज किए गए 06 वाहनों में से 02 वाहन थाना बरखेड़ा एवं 03 वाहन थाना बीसलपुर एवं एक वाहन थाना गजरौला में निरुद्ध किए गए। इसी प्रकार तीन ऐसे वाहन जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी  बिना  एचएसआरपी प्लेट लगाए संचालित होते पाए गए, इनके विरुद्ध चालान एवं अन्य 09 वाहनों के विरुद्ध फिटनेस समाप्त, बकाया कर, अपंजीकृत वाहन संचालन आदि के अभियोग में चालान की कार्यवाही की गई, इस प्रकार बीसलपुर एवं बरखेड़ा क्षेत्र में की गई, चेकिंग में 06 वाहन सीज एवं 12 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए रू. 135000 प्रशमन शुल्क वसूला गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा