पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आमागी होली के पर्व एवं शब-ए-बारात पर्व के दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस



क्षेत्राधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि आगामी होली व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत विगत वर्षों में त्योहार के दौरान विवादो वाले संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करें तथा दोनों पक्षों को कडे निर्देश देते हुये पाबन्द की कार्यवाही नियमानुसार करें। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था करानी सुनिश्चित कराई जाये।  उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता विद्युत के माध्यम से विद्युत पूर्ति सुनिश्चित की जाये कही भी कमी होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये तथा होलिका दहन स्थलों पर विद्युत के तारों की ऊॅचाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, यदि तार ढीले हो तो उसे तत्काल सही कराये जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के दिन सीएससी/पीएससी त्यौहार के दिन सक्रिय रखेगें।  उन्होंने कहा कि बिना कोई नई परम्परा डाले हुये पूर्व चिन्हित स्थलों पर होलिका दहन सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों के लेखपाल व बीटकास्टेबल भ्रमण कर व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।  

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देश देते हुये कहा कि सभी निर्धारित ड्यूटी के अनुसार क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगें और वीट कॉस्टेबलों को सक्रिय करते हुये शान्ति बनाये रखें। जिससे की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। इसके साथ ही साथ शब-ए-बारात के दिन भी पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र के अनुसार निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहेगें जिससे की कोई घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भवना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित किया जाये। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा.), अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सीओ, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, गणमान्य नागरिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।