होलिका दहन को लेकर विद्वान ज्योतिषाचार्यो एवं ब्राह्मण समाज की एक बैठक का श्री परमठ मंदिर स्थित मोहल्ला तहान में आयोजन किया गया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

होलिका दहन शुभ मुहूर्त नहीं होना चाहिए इसका समाज पर एक अलग प्रभाव पड़ता है|

पीलीभीत,आज शाम 6 बजे  शहर के श्री परमठ मंदिर स्थित मौहल्ला तखान पीलीभीत में होलिका दहन को लेकर विद्वान् ज्योतिषाचार्यो एवं ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे यह रखा गया कि होलिका दहन को लेकर शहर में तरह तरह के भ्रम एवं भ्रांतिया उतपन्न हो रही है कि होलिका दहन 06 मार्च की रात्रि या 07 मार्च की रात्रि को



उचित रहेगा. इस पर बैठक में उपस्थित जिले के विद्वान् ज्योतिषाचार्य पंडित अंशुमान मिश्रा एवं महंत ओमकार नाथ शर्मा ने काशी विश्व पंचांग, भवानी शंकर पंचांग, हृषिकेश पंचांग, चंडू पंचांग एवं महावीर पंचांग समेत अन्य प्रसिद्ध पंचांगों का हवाला देते हुए 06 मार्च सोमवार की मध्य रात्रि 12:18 से 01:35 तक का होलिका दहन का समय शाश्त्र सम्मत बताया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि होलिका दहन शुभ मुहूर्त में ही होना चाहिए इसका समाज पर एक अलग प्रभाव पड़ता है 06 मार्च की रात्रि होलिका तिथि लग रही है व 07 मार्च को सूर्यास्त से पहले पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जायगी. चूँकि होलिका दहन रात्रिकाल पूर्णिमा में होता है और 07 मार्च को सूर्यास्त के बाद पूर्णिमा तिथि के अभाव के कारण होलिका दहन शाश्त्र सम्मत नहीं रहेगा. आचार्य एवं विद्वानों के अनुसार वृष्टि के कारण को ही भद्रा कहते है होलिका दहन भद्रा में ही 06 मार्च की रात्रि को ही माना गया है इसके साथ ही विद्वानों के मतानुसार प्रतिपदा में होलिका दहन राष्ट्र एवं स्वयं के लिए भी हानिकारक है. इस अवसर पर परमठ मंदिर महंत ओमकार नाथ शर्मा, ज्योतिषाचार्य राज परिवार पुरोहित अंशुमान मिश्रा, गौरीशंकर मंदिर महंत जयशंकर शर्मा, यशवंतरी मंदिर महंत राजेश स्वरुप बाजपेई, दूधिया मंदिर से पुरषोत्तम महंत, गंगा मंदिर-गोपाल मंदिर से नीलेश चतुर्वेदी, खूबचंद्र मंदिर से पंडित राकेश शुक्ल, राधाकृष्ण मंदिर से अंकुर शर्मा, राधा कृष्ण मंदिर से महंत लकी मिश्रा, शनिधाम मंदिर से आशुतोष शर्मा, रामदरवार मंदिर से आकाश नारायण पाराशर, चतुर्मुखी महादेव से पंडित संतोष मिश्रा, सिद्धेश्वेर महादेव से रमन मिश्रा, अंबरीष शर्मा अम्बू, पंडित विनीत शर्मा, पंडित अवनीश शर्मा, पंडित पुनीत शर्मा, पंडित सोमनाथ, पंडित अंकुर मिश्रा, पंडित शिवमोहन पाठक, पंडित आशीष दीक्षित, पंडित हर्षित अग्निहोत्री, पंडित देवनारायण मिश्रा, पंडित सचिन मिश्रा, पंडित निशांत तिवारी, पंडित नरेश शुक्ला, पंडित आनंद मिश्रा सहित सैकड़ो ब्राह्मण जन उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना