महाराष्ट्र प्रदेश जमीअतुल मंसूर किसी भी राष्ट्रीय या सियासी संगठन के साथ नहीं|आरिफ मंसूरी

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए महाराष्ट्र से हनीफ रजा़ की रिपोर्ट, 


उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र में आकर मंसूरी बिरादरी की एकता और अखंडता का फायदा उठाना चाहते हैं|



 महाराष्ट्र जामिया तुल मंसूर के अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी की महाराष्ट्र स्टेट के मंसूरी समाज से अपील 

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातहू

मैं आरिफ अली मंसूरी अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र के सुकूनत पज़ीर मंसूरी, पिंजारी, नदाफ बिरादरी   के तमाम अहबाब से मुखातिब हूं 

गुजिष्ता 4 सालों से मैंने बिरादरी की फलाह व बहबूदी के लिए दिलों जान से काम किया, तन-मन-धन लगाकर मेहनत की, सभी जिले और तालुको में पहुंचा, बिरादरी के मसाइल को जाना, और मुकामी जिम्मेदारों की मदद से उन्हें हल करने के लिए हत्तूल इमकान कोशिश की, ताके बिरादरी इख्तेलाफात से पाक होकर मुत्तहिद हो, मजबूत हो और तरक्की की राह पर आगे बढ़े। मेरा मक्सद बिरादरी को तालीमी, मआशी, समाजी और दीनी मैदान मे आगे बढ़ाना और इसे एक पहचान दिलाना है । अल्लाह तआला ने इसमें कामयाबी दी, तरक्की का ये सफर तेजी से जारी हो चुका है लेकिन कुछ दूसरे स्टेट में राष्ट्रीय संगठन के नाम पर अलग अलग नामों से संगठन रजिस्ट्रेशन कर के रखे हुए हैं उसमे से 1 संगठन का नाम ऑल इंडिया जामियातुल मंसूर बताते हैं ये उत्तर प्रदेश से रजिस्ट्रेशन है और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 10 जिलों मे भी इनका कोई नाम लेने वाला नही है ये लोग उत्तर प्रदेश में बैठकर दूसरे स्टेट के लोगों को फोन पर और सोशल मीडिया पर बात कर के गुमराह करने का काम करते है और इसी तरह Whatsop और Facebook पर लेटर भेज कर  जबरदस्ती अपना पदाधिकारी बना लेते हैं इसी तरह मुझे भी इन्होंने अपने जाल मे फंसा लिया था लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह जब मैं आरिफ मंसूरी और मेरे साथी महाराष्ट्र प्रदेश में दौरे पर निकले तो मंसूरी पिंजारी नदाफ समाज के बुजुर्गों ने ऐसे सियासी संगठनों के बारे में बताया के 20 साल पहले भी उत्तर प्रदेश से इसी तरह सियासी हिस्सेदारी लेने के नाम पर 1 संगठन आया था जो खुद फायदा उठाकर चला गया और आज तक वापस नही आया फिर मैंने और मेरे साथ महाराष्ट्र प्रदेश के अलग अलग जिलों से जिम्मेदार लोगों ने महाराष्ट्र प्रदेश जामियातुल मंसूर नाम का संगठन  रजिस्टर किया और मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र प्रदेश में जामियातुल मंसूर महाराष्ट्र के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी बिरादरी की फलाई और तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। लिहाजा महाराष्ट्र प्रदेश मंसूरी पिंजारी नदाफ समाज की एकता और अखंडता इन सियासी संगठनों से देखा नही जा रहा है और सामने 2024 में महाराष्ट्र प्रदेश में असेम्बली का चुनाव भी है इसलिये ये उत्तर प्रदेश से  महाराष्ट्र में आकर बिरादरी के एकता और अखंडता का सियासी फायदा उठाना चाहते हैं क्योंकि इनको इनके प्रदेश उत्तर प्रदेश मे बिरादरी ने नकार दिया है इनके नाम पर उत्तर प्रदेश में पांच सौ हजार लोग भी नही जमा हो सकते है। 

लिहाज़ा मैं आप सभी से अपील करता हूं कि महाराष्ट्र प्रदेश  जमीअतुल मंसुर  किसी भी राष्ट्रीय या सियासी संगठन के साथ नही है।                          महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जामियातुल मंसूर आरिफ अली मंसूरी। 

आप सब का साथ  बिरादरी का विकास

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना