पीलीभीत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार ने ग्राम भरा पचपेडा की भूमि पर किया वृक्षारोपण, खाली पडी भूमि का किया औचक निरीक्षण।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार अवनीश अवस्थी ने आज तहसील अमरिया के ग्राम भरा पचपेड़ा व पूरनपुर के ग्राम बैल्हा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपी सिडा की जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उन्होंने भरा



पचपेड़ा की खाली पडी भूमि पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने गतिमान एबी मोरी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि व अधिकारियों से मुलाकात की और प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने एबी मोरी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि को निर्देश दिये आ रही समस्याओं को व्हाटसएप के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये, जिससे की शासन स्तर से उनकी सहायता कर सके। उपायुक्त उद्योग द्वारा पुल की समस्या से अवगत कराया और वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने खाली पडी भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। आने वाले समय में वहाॅ पर सम्भानाऐं है कि एक फार्मा शिड्कूल पार्क बनाने के लिए उनको भी देखा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया। 

इसके उपरान्त उन्होंने पूरनपुर तहसील के ग्राम बैल्हा की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मैपलेआउट के माध्यम से जानकारी दी।  जिलाधिकारी ने जनपद में उद्योगों की सम्भावनाओं वढ़ावा देने हेतु कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि वहाॅ पर लगभग 600 एकड़ भूमि खाली पड़ी है जिसमें से 490 एकड़ भूमि बाढ़ से मुक्त रहती है। इसको ध्यान में रखते हुये उन्होंने वहाॅ औद्योगिक विकास डवलपमेंट करने की सम्भानाओं का संज्ञान लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने बाईफरकेशन में उद्यमियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा गया। इस दौरान उन्होंने टूरिज्म के सम्बन्ध में जो भी सम्भावनाऐं हैं, इको टूरिज्म जोन का एरिया के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गाइडलाईन के अनुसार पत्रावली तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिससे की आने वाले समय में टूरिज्म की सम्भावनाओं को और अच्छा किया जाये और यहाॅ पर इवेस्टमेंट को धरातल पर उतारा जा सके। 

इस दौरान विधायक पूरनपुर  बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएफओ टाइगर रिजर्व, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी पूरनपुर/अमरिया, उपायुक्त उद्योग, तहसीलदार पूरनपुर/अमरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले