*पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बरखेड़ा, गजरौला

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं उनके टीम द्वारा जनपद में बरखेड़ा से गजरौला जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया, जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे गजरौला थाने में सीज किया गया तथा रू. 76000 का शमन शुल्क वसूला गया।


एक जेसीबी जिसका विगत 09 माह से मार्ग टैक्स जमा नहीं पाया गया किंतु मार्ग पर संचालित हो रही थी, इसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई दो अन्य व्यवसायिक वाहन जिनके मार्ग कर बकाया थे उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनको थाना बरखेड़ा में सीज किया गया। इसी प्रकार मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को भी चेकिंग के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट ना लगाए जाने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई तथा ऐसे लोगों को हिदायत दी गई कि विगत दिनों इस मार्ग पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। अतः आप सभी चालकों को वाहन संचालन के दौरान सड़क सुरक्षा का पालन करते हुए सुरक्षा उपकरणों को अवश्य लगाना चाहिए ताकि आपात स्थिति में चालक को गंभीर क्षति न पहुंचे स  मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली लड़के चालकों को रोककर उन्हें भी अपने ट्रैक्टर ट्राली पर ओवरलोडिंग ना करने, रिफ्लेक्टिव टेप लगाने एवं निर्धारित गति से ही वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया।   परिवहन विभाग द्वारा की गई चेकिंग कार्यवाही में 21 वाहनों के विरूद्ध चालान एवं सीज की कार्रवाई की गई। जिनसे लगभग रू. 100000 पर प्रशमन शुल्क वसूला गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना