गुल फाउंडेशन सामाजिक संगठन की ओर से लखनऊ के लोहिया पार्क के पास सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट देकर गरीब रोजेदारों में बाटी खुशियां|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

रमजान किट पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की की सराहना करते हुए  दुआएं भी दी|

लखनऊ,गुल फाउंडेशन ने उठाई मुहिम रमजान के पाक महीने में हर जरूरतमंद के घर पहुंचेगा  अनाज और जरूरत का हर सामान इसके तहत गुल फाउंडेशन ने 30 मार्च  लोहिया पार्क के पास गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट दी।


जिसमे 1 महीने का राशन नए कपड़े और जरूरत का पूरा सामान उपलब्ध कराया ।रमजान किट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए हुए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की एवं दुआएं भी दी।फाउंडेशन की

अध्यक्षा गुलेराना सईद ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि वह हमेशा तत्पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहेंगी उनकी संस्था बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करती रहेगी ।गुल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभासद संजय सिंह .मोहम्मद अफ़ज़ल (व्यापार माडल)मोहम्मद आदिल ,ई. अजय कुमार डॉ अशफ़ाक़ अहमद,  अब्दुल वाहिद ,ज़ुबैर अहमद 

 गुल फाउंडेशन की टीम मेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीमा, जोया, परवीन अख्तर, शुभ्रा सक्सेना,आमिर आदि लोग मौजूद रहे| गुल फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के बारे में फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद से हमारे संवाददाता ने गुल फाउंडेशन की सफलता का राज़ जानने और रमजान के महीने में गरीब परिवार के रोजेदारों के लिए रमजान किट वितरण के बारे में जानकारी की तो गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा  गुलेराना सईद ने बताया कि  गुल फाउंडेशन की कोशिश रहती है| कि सभी धर्मों के सभी पर्वों पर जो गरीब परिवार के लोग


अपने अपने पर्वों के अवसर पर खुशियों से महरूम रह जाते हैं| उन परिवारों में खुशियां बांटने के लिए गुल फाउंडेशन की और से होली दीपावली क्रिसमस रमजा़न और ईद के मौके पर हम हर संभव कोशिश करते हैं| के गरीब परिवारों की मदद करके उनके साथ पर्व मनाएं जिससे उनके चेहरे पर खुशियां नजर आए| गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुले राना सईद ने बताया कि गुल फाउंडेशन की ओर से जो सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं|

उसमें गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के अलावा सर्दी के मौसम में कपड़ों का वितरण करना वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों और बुजुर्ग महिलाओं के साथ त्योहार मना कर उनके साथ खुशियां बांटने का कार्य गुल फंडेशन द्वारा किया जाता है| गुलेराना सईद ने कहा कि अंग्रेजी में एक मुहावरा है देयर इज ग्रेट जॉय सेल्फलेस सर्विस, निस्वार्थ सेवा परम धर्म, जिस से प्रभावित होकर हमने गुल फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों की सेवा करने का जो संकल्प लेकर अपने खर्च से गरीबों की मदद करने का जो कार्य छोटे स्तर पर शुरू किया था| उससे प्रभावित होकर हमारी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ शहर के इंसानियत पसंद गरीब परवर लोग लगातार गुल फाउंडेशन से जुड़कर हमारी मुहिम का हिस्सा बनने लगे हैं| जिसकी वजह से आज गुल फाउंडेशन के माध्यम से सैकड़ों की तादाद में गरीब परिवार के लोगों को रमजा़न के मौके पर रोजेदारों को रमजा़न किट देकर सैकड़ों परिवारों में खुशियां बांटने का काम किया है| गुल फाउंडेशन के इस कार्य में बिना सरकारी सहयोग के इंसानियत पसंद गरीब परवर लोगों की मदद से इतना बड़ा आयोजन किया जा सका है| गुलेराना सईद ने कहा गरीबों की सेवा का संकल्प लेकर गुल फाउंडेशन के माध्यम से मैं अकेली ही निकली थी मंजिले जानिब मगर, लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया, यही है गुल फाउंडेशन की सफलता का राज़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।