उ. प्र. राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य श्रीमती पूजा वाल्मीकि ने बरेली में परखी सफाई व्यवस्थाए, साथ ही सफाई मित्रों की समस्याओं को शीघ्र ही सुलझाने का दिया आश्वासन।

 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन एवं अन्य योजनाओं के लाभों से सफाई मित्रों को पूजा वाल्मीकि ने कराया अवगत साथ ही उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का दिया आश्वासन 



बरेली : बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने बताया कि आज मा. सदस्या राज्य स्तरीय निगरानी समिति (उत्तर शासन) श्रीमती पूजा बाल्मीकि बरेली में स्वच्छता व्यवस्था को परखने हेतु दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची है। जिसमें उन्होंने आज प्रथम दिन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज फतेहगंज, फरीदपुर एवं ठिरिया निजावत का दौरा कर सफाई मित्रों से संवाद कर उन्हें शासन की नीतियों और लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। मंडलायुक्त ने आगे बताया कि मा. सदस्या महोदया ने आज अपने दौरे में न केवल क्षेत्र की स्वच्छता का को परखा अपितु उन्होंने सफाई मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही साथ उन्होंने दौरा स्थल ही उनकी समस्याओं को सुनकर शीर्घ ही निराकरण कराने का आश्वासन भी सफाई मित्रों को दिया।


प्रथम कार्यक्रम नगर पंचायत फतेहगंज में आज मा. सदस्या एवं लिपिक व स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मित्रों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ‘‘ प्रधानमंत्री अजय पात्र स्वच्छकार पुर्नवासन योजना के संबंध में सफाई मित्रों को जानकारी उपलब्ध कराई।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मियों के ई.एस.आईकार्ड, ई.पी.एफ. व पी.पी.एफ. की कटौती से संबंधित वर्तमान मानदेय की जानकारी भी ली। जिसमें स्वच्छकारों की एकमुश्त 40,000 रुपये का लाभ 10 लाभार्थियों को प्राप्त हुआ। वरिष्ठ लिपिक फतेहगंज नगर पालिका  से पुनः शेष स्वच्छकारों को दिलाने की कार्रवाई के लिए आदेशित किया एवं सफाई कर्मचारियों शेष वर्दी, उपकरण, ई.एस.आई. आदि शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। 


नगर पालिका परिषद फरीदपुर में मा. सदस्या के सफाई निरीक्षक वरिष्ठ लिपिक द्वारा स्वागत किया व सफाई निरीक्षक की उपस्थित में स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई. कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें उपस्थित सफाई निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की नगर पालिका में 17 स्वच्छकारों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है।


नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में मा. सदस्या एंव अधिशासी अधिकारी की उपस्थित में एवं स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ‘‘पी.एम अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई. कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकार को 4 लोगों का लाभ मिला है। नगर पंचायत रिठौरा में मा. सदस्या एवं वरिष्ठ लिपिक में एवं स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ‘‘पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारों की एकमुश्त 40000 रुपये का लाभ पात्र 9 लाभार्थियों को दिया गया। नगर पंचायत सेंथल में मा. सदस्या के आगमन पर बताया गया कि अधिशासी अधिकारी अवकाश पर है कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। वरिष्ट लिपिक द्वारा बताया गया अधिशासी अधिकारी 15 दिवस नहीं आये है और मुझे कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। इस संबंध में जब मा. श्रीमती पूजा जी को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई तब वह वहां से वापस हो गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र