हजरत अलशाह शाह जी रफीकुल औलिया रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स 2 मार्च 2023 से कदीमी रिवायत और शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली,हजरत अलशाह शाहजी रफीकुल औलिया रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा सालाना उर्स 2,3,4 मार्च 2023 को  कदीमी रवायत और शान ओ शौकत के साथ बरेली के बाकरगंज स्थित शाहजी रफीक अहमद मोहम्मदी कदीरी



दरगाह  पर शुरू होने जा रहा है जिसकी जानकारी सज्जादा नशीन हजरत मोहिब मियां सहाब ने देते हुए बताया कि हाजी रफीक अहमद मोहम्मदी कदीरी ने  खुदा बंदे कुद्दूस और उनके रसूल की रजा़ व शबोरोज़ दीन की खिदमत के लिए वक्फ कर दी, इस मौके पर खानकाह के मीडिया प्रभारी  डॉक्टर सरताज हुसैन अब्बासी ने बताया कि उर्स की शुरुआत 2 मार्च को बाद नमाज ए फजर कुरान खानी से होगी और रात में बाद नमाजे ईशा मन कबत के साथ जलसा ए आम होगा जिसमें उलमा ए इकराम तकरीर फरमाएंगे 3 मार्च को बाद नमाज ए फजर कुरान खानी के बाद 9:40 पर विसाली कुल शरीफ होगा और बाद नमाजे ईशा तरही नातिया मुशायरा होगा  उर्स के आखिरी दिन 4 मार्च को बाद नमाज फज्र कुरान खानी 10 बजे से चादरों का जुलूस व लगंरे आम होगा 4:15 मिनट पर कुल शरीफ होगा उर्स की सभी तकरीबात शाहजी रफीक उल औलिया के सज्जादा नशीन हजरत मोहिब मियां साहब की देखरेख में होगा इसकी जानकारी देते हुए इसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉक्टर सरताज हुसैन के साथ सज्जादा नशीन मोहिब मियां ने देते हुए बताया की रफीक उल औलिया का यह उर्स बड़े शानो शौकत के साथ मनाया जाता है इसमें देशभर से जायरीन शिरकत करने बरेली शरीफ आते हैं उर्स के दौरान बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए  खानकाह रफीक उल औलिया की जानिब से लंगर का इंतजाम किया जाता है खानका ए रफीक उल औलिया से अकीदत रखने वाले जायरीन को किसी किस्म की कोई परेशानी ना हो इसका खास तौर से ध्यान रखा जाता है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल