पीलीभीत शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए चला योगी बाबा का बुलडोजर l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l




नगर मजिस्टेट, सीओ सिटी, एआरटीओ व सीओ ट्राफिक के साथ संयुक्त रूप से गौहनिया चौराहा से स्टेडियम रोड पर वाहनों और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान 38 वाहनों का चालान किया गया व 20000 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान व्यापारियों को निर्देश दिए गए गांधी स्टेडियम के पार्किंग स्टैंड में वाहनों को खड़ा करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान शान्ति व्यवस्था बनी रही और दुकानदारों द्वारा सहयोग किया गया। नगर मजिस्टेट ने सीओ सिटी, सीओ ट्राफिक एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की टीम को निर्देशित किया गया कि जिन-जिन स्थान से अतिक्रमण हटवाया गया वहाॅ पर दुबारा अतिक्रमण न होने पाए। इसके लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी और जुर्माने लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले