पीलीभीत राष्ट्रीय लोक दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद खान एडवोकेट ने अपने पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ मोहल्ला मुनीर खा मैं एक मैदान पर धरना प्रदर्शन किया

 पीलीभीत राष्ट्रीय लोक दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद खान एडवोकेट ने अपने पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ मोहल्ला मुनीर खा मैं एक मैदान पर धरना प्रदर्शन किया, व उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सदर थाना कोतवाली प्रभारी नरेश त्यागी को दिया l




उन्होंने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से वर्तमान सत्र में 4 महीने गन्ना मिलों को चलते हो गए लेकिन आज तक गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा नहीं हुई किसान इकलौता ऐसा उत्पादक है जिसको अपने उत्पाद का सही मूल्य तय करने का भी अधिकार नहीं है, अपने खून पसीने से खींची हुई फसलों को मिल मालिकों को देता है लेकिन उसको यह नहीं पता नहीं होता कि उसकी फसल का कितना पैसा मिलेगा l

राष्ट्रीय लोक दल द्वारा लगभग एक माह से किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पूरे प्रदेश में 4 लाख से अधिक किसानों ने किसान संदेश अभियान के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर गन्ना मूल्य की घोषणा कराए जाने की मांग की है, लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है जिससे गन्ना किसानों में भारी निराशा और असंतोष है l पीलीभीत राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान हित में उत्तर प्रदेश सरकार से कुछ मांगे की हैं जिसमें 1-सत्र 2022-23 का गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा की जाए l.                                  2- आवारा पशुओं से किसानों की फसल बचाने हेतु उचित समाधान किया जाए l.                 3-बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराया जाए l.     4- ब्रज क्षेत्र में आलू निर्यात केंद्र की स्थापना की जाए तथा आलू का समुचित मूल्य सरकार निर्धारित करेंl उन्होंने इस पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी, इस धरना प्रदर्शन में मौजूद असद खान एडवोकेट क्षेत्रीय अध्यक्ष, आरिफ हजरत जिला अध्यक्ष, शावेज खा जिला महासचिव, हरिराम शर्मा नगर अध्यक्ष, मोहिन खा अल्पसंख्यक अध्यक्ष, अखिलेश कुमार यादव छात्र अध्यक्ष, रेशमा देवी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, हिलाल अहमद पूर्व चेयरमैन न्यूरिया हुसैनपुर, फहीम खा युवा जिला अध्यक्ष इन लोगों के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा