जिलाधिकारी ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एलईडी वैन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l


जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु एलईडी वैन को कलैक्टेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त एलईडी वैन के माध्यम से जनपद के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर शिक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जनपद की ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाऐं शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए एलईडी वैन के माध्यम से जागरूक करते हुये बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाऐं संचालित है, जिसके तहत बेटियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पढ़ रहीं बेटियां बढ़ रहीं बेटियां सफलता की कहानियां लिख रहीं हैं बेटियां, हर क्षेत्र में बेटियां देश, राज्य व जनपद का नाम रोशन कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि उक्त एलईडी वैन के माध्यम से बालिकाओं कि शिक्षा हेतु विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए कार्यक्रम संचालित है, सभी विद्यालयों में स्किल डेवलपमेंट टेªनिंग की व्यवस्था है, जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में 12वीं तक बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिशन के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे हैं और बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का भी कार्य किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।