बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अताउर रहमान जी ने बहेड़ी के मशहूर शायरों को आमंत्रित कर शाल ओढ़ाकर व फूल मालाओं से सम्मानित किया।

Report By : Anita Devi

*बहेड़ी* समाज वादी पार्टी कार्यालय पर बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अताउर रहमान जी ने बहेड़ी के मशहूर शायरों को आमंत्रित कर शाल ओढ़ाकर व फूल मालाओं से सम्मानित किया।






 और शायर जलीस शाह जी,शायर गुलरेज चीन्हा,शायर चमन भाई,शायर अकील जाफरी आदि शायरों ने अपनी खूबसूरत गज़लों और नज़्मों से महफ़िल में  समां बांधा।


  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर रहमान, हरस्वरूप मौर्य, हाशिम अली, सलीक कातिब,तीर्थ श्रीवास्तव, झम्मन लाल सोलंकी,चंदन खां, असलम भैय्ये, शकील फास्ट, रिज़वान रजा शानू , शकील कुरैशी, यूसुफ अल्वी, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

  कार्यक्रम का संचालन इरशाद अली नेताजी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!