*भारत देश में लोकतंत्र खत्म? डॉक्टर बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को नकारा जा रहा है-गादरे*

*मुफ्ती मोहम्मद काजिम मेरठ मण्डल महासचिव जितेंद्र कुमार सिद्धार्थ गाजियाबाद जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत*

गाजियाबाद:- बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम स्थल आवास महेश गौतम मकान नम्बर 30, गली नम्बर 14, एन एच 09, बागू बाईपास नीयर विजयनगर बाईपास गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश पर सम्पन्न।     






 बहुुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनता स्वयं सोचे कि आज भारत देश में लोकतंत्र खत्म? डॉक्टर बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को नकारा जा रहा है? लेकिन बहुजनो के सम्मान में बहुजन मुक्ति पार्टी मैदान में है! चारों तरफ गुण्डा बदमाशों का बेरोजगारी का महंगाई का बोलबाला है। इंसानो की हत्या जानवरों से दिखावटी प्यार, आतंकवादियों का स्वागत करने वाली सरकार को और रोजी रोटी से तरसाने वाली सरकार निकम्मी होती है और जो सरकार निकम्मी है उसको बदलना लाजिम है। महेश गौतम, आलम, फारूक, सुभाष चंद्र, सुल्तान, शकूर, नरेश कुमार सिद्धार्थ, नरेश प्रजापति, आदि ने मा दीनाभाना जी के जन्म दिवस की पूर्व बहुजन समाज हित में मिशन को बहुजन हिताय बहुजन सुखाय यर अपनाने का निर्णय और शपथ ग्रहण की और क्रांति कारी विचार व्यक्त किए।





कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुये मुफ्ति मोहम्मद काजिम मेरठ मण्डल महासचिव, नीीज कुमार पासी जिला कॉर्डिनेटर, सुनीता देवी पटेल, जितेंद्र कुमार सिद्धार्थ गाजियाबाद जिलाध्यक्ष, रितेश कुमार पासी जिलाउपाध्यक्ष, अजय कुमार  लोनी विधान सभा कोर्डिनेटर, अमित कुमार बौद्ध लोनी विधान सभाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गये।

बहुजन समाज के मूल निवासियों का एक दूसरे साथियों का फूल मालाओं से सम्मान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल