पीलीभीत थाना जहानाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट


जनपद पीलीभीत में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान जैसे मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, वांछित अपराधी, वारंटी गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के निर्देशन में आज 23 फरवरी 2023 को थाना जहानाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली, इमरान पुत्र रियाजुद्दीन खा निवासी ग्राम कटैया इस्लाम नगर थाना जहानाबाद व हुस्न निशा पत्नी इमरान निवासी कटैया इस्लामनगर थाना


जहानाबाद को ग्राम डांग से निसरा जाने वाले रास्ते पर कब्रिस्तान के पास समय करीब 16:45 बजे गिरफ्तार किया, इमरान के पास से 1 किलो 890 ग्राम व हुस्न निशा के पास से 1 किलो अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए है, एक बोलेरो कार यूपी 37ई8269 बरामद हुई है

। इस संबंध में थाना जहानाबाद पर इन दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ करने पर इन दोनों ने बताया कि अफीम को बरेली से खरीद कर पंजाब व उत्तराखंड राज्य में ले जाकर काफी लंबे समय पहले से बेचते आ रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार ,उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक आदर्श कुमार, उप निरीक्षक रामकिशोर वर्मा, कांस्टेबल मोहित यादव, कांस्टेबल समीर शर्मा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना