सक्षम सविता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रुद्रपुर कुश्त आश्रम में, संपन्न हुआ कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए उत्तराखंड से हमारे संवाददाता हनीफ रजा़ की रिपोर्ट, 

रुद्रपुर, सक्षम सविता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रांत के विभिन्न जिलों में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का समापन आज अपराहन रुद्रपुर स्थित कुष्ठ आश्रम के परिसर में संपन्न हुआ ।


    इस अवसर पर चिकित्सा  विभाग ऊधम सिंह नगर के डॉक्टर कामरान मलिक  व डॉक्टर मानसी तिवारी चिकित्सा अधिकारी , के नेतृत्व में विनोद चंद्र ,भूमि कार्की ,पिंकी बोरा एवं बबीता सामंत ने 55 कुष्ठ रोगियों का परीक्षण किया एवं उन्हें आवश्यक निर्देश व दवाइयों का वितरण भी किया।


      रुद्रपुर एवं हल्द्वानी के सक्षम कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आपस में मिलजुल कर माघ महीने की खिचड़ी तैयार की एवं कुष्ठ बाधित व उनके परिवारों के साथ सामूहिक भोज में शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों, महिलाओं व परिजनो को फल वितरित किए गए।

      सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से कुष्ठ आश्रम में आयरन , विटामिन डी तथा बच्चों के लिए आयरन सीरप भी वितरित किए गए।

     सक्षम सविता प्रकोष्ठ के कार्यों के विषय में तथा सक्षम द्वारा कुष्ठ बाधित सदस्यों एवं दिव्यांगों के  सशक्तिकरण व उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं  की जानकारी वक्ताओं द्वारा दी गई एवं सक्षम उद्देश्य व कार्यों के विषय में विस्तार से बताया गया।


      आपसी चर्चा वार्ता हेतु एक बैठक का आयोजन भी इस अवसर पर हुआ , जिसकी अध्यक्षता श्रीमती दीपा जोशी जिला उपाध्यक्ष सक्षम ऊधम सिंह नगर ने की एवं संचालन जिला सचिव सक्षम ऊधम सिंह नगर महेश चन्द्र पन्त ने किया।

     इस अवसर पर  डॉ ललित मोहन उपरेती सक्षम प्रांत संरक्षक उत्तराखंड ,पूर्व निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तराखंड  मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रही।


     बैठक का संचालन कर रहे सचिव महेश चंद्र पंत ने उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रांत जिला व नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कुष्ठ आश्रम के सदस्यों व परिजनों का सक्षम की ओर से  स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया। श्री पन्त ने कार्यक्रम के विषय में बताया व उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय कराया।

    इस अवसर पर श्रीमती दीपा जोशी , सुरेश चंद्र कपिल प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष, श्रीमती आशा मुंजाल नगर उपाध्यक्ष सक्षम रुद्रपुर, श्रीमती जयश्री भंडारी प्रांत प्रमुख सविता प्रकोष्ठ ने बताया कि सक्षम संविदा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 15 दिवसीय कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा उत्तराखंड के सभी जिलों में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं ,जिसका आज समापन है।


उन्होंने समापन आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी का सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, सतीश चौहान प्रांत प्रमुख मानसिक प्रकोष्ठ ने बताया की जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर एवं खटीमा में निश्चित तिथियों पर दिव्यांगों के चिन्ही करण एवं यूडीआईडी कार्ड आदि के कैंप आयोजित होते हैं । रुद्रपुर मुख्यालय में हर माह दूसरे बुधवार को दिव्यागों के चिन्हीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाए जाते हैं जिसका लाभ दिव्यांगों को उठाना चाहिए। 

     सक्षम सविता प्रकोष्ठ तथा दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों योजनाओं के विषय में बताया एवं कुष्ठ आश्रम के सभी सदस्य व परिजनों को चिकित्सा सुविधाएं ,पेंशन उनके चिन्हीकरण, चिकित्सा जांच आदि हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से समझाया। उन्हें किसी भी परेशानी होने पर सक्षम कार्यकर्ताओं से सहयोग दिए जाने का विश्वास भी वक्ताओं ने दिलाया।

     बैठक के अंत में डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती ने कुष्ठ रोग के विषय में बताते हुए कहा कि  अब इसका इलाज संभव है व नियमानुसार दवाइयां लेने से यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है।

       शरीर के किसी हिस्से में लाल रंग के चकत्ते व सुन्नपन महसूस हो तब तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए। तुरंत नियमित इलाज करवाने से यह रोग आगे नहीं बढ़ पाता व ठीक हो जाता है। यह छुआछूत का रोग नहीं है और व इस रोग से घबराने आने की आवश्यकता भी नहीं है। इस रोग के बारे में कुछ भ्रान्ति बनी हुई है, जिसे दूर करने के लिए ही सक्षम सविता प्रकोष्ठ *सामूहिक भोज का आयोजन पूरे प्रांत में कर रहा है। सरकार ने कुष्ठ उन्मूलन हेतु व कुष्ठ बाधित लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध की हुई है। समय-समय पर जांच का प्रावधान भी है । अतः किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सरकारी चिकित्सालय में संपर्क कर अपने जीवन को खुशहाल बनाए रखें।

     इस आयोजन में श्रीमती मीनाक्षी चौहान प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष गीतिका तोमर उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अर्जुन भंडारी जिला सह प्रमुख , दिनेश चंद्र  पन्तोला, दया किशन बलुटिया ,नीरा तिवारी जिला प्रमुख सविता प्रकोष्ठ जीवन सिंह राणा, हयात सिंह मेहता, ज्ञानी नरेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष सक्षम रुद्रपुर, उमा जोशी सदस्य जिला कार्यकारिणी आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना