*पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को थाना बीसलपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l


पीलीभीत थाना बीसलपुर पुलिस व एसओजी टीम पीलीभीत द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर  जंगल ग्राम गोवल पतिपुरा थाना बीसलपुर से थाना बीसलपुर के मु0अ0सं0 83/2023 धारा 2/3 गैंग0 एक्ट में दिनांक 27 फरवरी 2023 को मा0 न्यायालय परिसर पीलीभीत से पुलिस अभिरक्षा से भागा अभियुक्त तथा थाना कोतवाली सदर पीलीभीत के मु0अ0सं0 58/2023 धारा 223/224 भादवि में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम गोवल पतिपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत द्वारा दौरान

गिरफ्तारी पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा मुठभेड के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ तथा जवाबी कार्यवाही में फायर किया, जिससे एक फायर अभियुक्त सचिन उपरोक्त की बायी टाँग में जाकर लगा। अभियुक्त सचिन उपरोक्त को घायल अवस्था में सीएचसी बीसलपुर भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर किया गया। अभियुक्त सचिन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कार0 315 बोर नाल में फँसा हुआ तथा 02 अदद जिन्दा कार0 बरामद कर थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0 85/2023 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त सचिन उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*अभियुक्त का  नाम व पता:-* 

सचिन पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम गोवल पतिपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम:-*

1.प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत 

2 निरीक्षक अपराध अरुण कुमार 

3 व0उ0नि0 गुरुदेव सिंह

4 उ0नि0 जगदीप सिंह (एसओजी प्रभारी ) मय टीम

5 उ0नि0 विपिन कुमार

6 का0 पवन कुमार

7 का0 प्रिन्स कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल