शादी समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत,बरखेड़ा नवाबगंज रोड पर देवहा पुल के समीप हुआ हादसा,15 दिन पूर्व मृतक का हुआ था विवाह l

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

पीलीभीत। बीती रात तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।


जनपद बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम  जिगनिया भगवंतापुर निवासी मेवाराम गंगवार का 24 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र गंगवार गुरुवार रात अपने दोस्त के साथ थाना बरखेड़ा क्षेत्र में एक शादी के प्रोग्राम में जा रहा था। बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर के समीप तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें ज्ञानेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारने वाली ईको कार को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष बरखेड़ा ब्रजवीर का कहना है। कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नौ फरवरी को हुई थी मृतक की शादी

अभी तो मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था 15 दिन बाद ही विधवा हो गई। सुनीता देवी थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम मुड़िया नूरानपुर निवासी चंद्रपाल की पुत्री सुनीता देवी का विवाह नौ फरवरी को ज्ञानेंद्र से हुआ था।शादी समारोह में जा रहे ज्ञानेंद्र को ईको कार चालक ने टक्कर मार दी।इस सड़क हादसे में  उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

दोस्त के साथ दावत में जाने निकला था युवक

मृतक के चाचा भारत देव ने बताया कि ज्ञानेंद्र अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में जाने के लिए अपनी बाइक से अपने दोस्त को लेकर निकला था कहा जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*