अपर पुलिस महानिदेशक , बरेली जोन, बरेली द्वारा भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित सीमावर्ती ग्रामों की ग्राम सुरक्षा समिति व ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग कर भारत-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया गया व पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्राइमरी स्कूल ग्राम नौजलिया थाना माधोटांडा में अपर पुलिस महानिदेशक , पी0सी0 मीना द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, बरेली तथा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के साथ भारत-नेपाल बार्डर पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों,ग्राम प्रधानों,चैकीदारों,रोजगार सेवकों एवं अन्य संभ्रान्त नागरिकों को सीमावर्ती अपराध, अवैध तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी आदि में एसएसबी,






वन विभाग, लोकल इंटेलीजेंस एवं थाना स्थानीय को सहयोग करने अपील की, जिससे सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। इसके साथ नेपाल पुलिस से भी वार्ता कर जानकारी ली गयी तथा नेपाल के सीमावर्ती ग्रामों में रहने वाले लोगों से भी वार्ता की गयी साथ ही मीटिंग में उपस्थित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं आम जानमानस से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उसके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया एवं  अपने-अपने गांव में जाकर आमजनमानस, ग्रामवासियों को जागरूक करने व बाढ़ या तेज बारिश की स्थिति में नदी किनारे न जाने हेतु निर्देशित किया इसके उपरान्त जनपद पीलीभीत की सीमा से सटे भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर के पिलर नं0.-34,35,36,37,38 व 42 (कम्बोजनगर, गुरदयाल, राघवपुरी व बजारघाट) पर पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के साथ पैदल-गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पिलरों पर बने चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया व सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, एसडीएम कलीनगर, एसएसबी टीम, वन विभाग टीम, प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना