पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र सम्मान योजना के अन्तर्गत टाॅपटेन छात्र/छात्राओं को वितरित किये टैबलेट एवं पुरस्कार धनराशि।

 पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र सम्मान योजना के अन्तर्गत टाॅपटेन छात्र/छात्राओं को वितरित किये टैबलेट एवं पुरस्कार धनराशि।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मेधावी योजनान्तर्गत प्रत्येक वर्ष यू0पी0 बोर्ड के कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं में से जिला स्तर की मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर से निःशुल्क टैबलेट एवं पुरस्कार धनराशि प्रदान की जाती है। जिला स्तर की मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 01 टैबलेट एवं रू. 21 हजार की पुरस्कार की धनराशि प्रदान की जाती है। उक्त योजना से छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है। 


स0वि0म0इ0का0 बीसलपुर से 90.40 प्रतिशत, रशिमी गुप्ता, आशीष सिंह, कु0 प्रियांशी शर्मा, शिवम कुमार, अंकित कुमार, कु0 लता, शाहिबा बी एवं शीतल गंगवार आदि को सम्मानित किया। उक्त योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्रों को निःशुल्क टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर एवं 21-21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। 


जिलाधिकारी ने आयोजित सम्मान समारोह में छात्र/छात्राओं से संवाद किया और साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंक प्राप्त एवं भविष्य में निर्धारित लक्ष्य के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करते हुए कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।

 इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, वीरांगना अवन्तीबाई इण्टर काॅलेज के प्रधानाध्यापक सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना