*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को दी गई ससम्मान विदाई*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हुए 08 पुलिसकर्मियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक  ने पुलिस विभाग में दी गई उनकी सराहनीय सेवा की प्रसंशा की व उनसे बातचीत कर उनके अनुभव को साझा किया तथा विदाई समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई






और उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। महोदय ने उनको सलाह दी कि वह अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करें, अगर कोई बुरी आदत है तो उसको छोड़ने का यह सही समय है, सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें, प्रतिदिन व्यायाम करें और स्वस्थ्य रहें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर  प्रतीक दहिया भी मौजूद रहे।


*सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी निम्न है।* 

1-  प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवेन्द्र सिंह 

2-  उपनिरीक्षक स0पु0 श्री जयपाल सिंह

3-  उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री सुरेन्द्र सिंह

4- उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री नरेन्द्र सिंह

5- मुख्य आरक्षी ना0पु0 श्री भरत सिंह

6- मुख्य आरक्षी ना0पु0 श्री नरेश चन्द्र

7- मुख्य आरक्षी चालक श्री रंजीत सिंह

8- फायर सर्विस चतुर्थ श्रेणी कर्मी श्री भगवन्त

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया