पीलीभीत-चाइल्डलाइन द्वारा थाना-एएचटीयू के सहयोग से ग्राम- डियूनी बहादुरगंज में बाल विवाह उन्मूलन हेतु एवं ग्राम विठौरा कला में एक युद्ध, नशे के विरूद्ध विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया

 पीलीभीत-चाइल्डलाइन द्वारा थाना-एएचटीयू के सहयोग से ग्राम- डियूनी बहादुरगंज में बाल विवाह उन्मूलन हेतु एवं ग्राम विठौरा कला में एक युद्ध, नशे के विरूद्ध विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया । 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

चाइल्डलाइन जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बताया चाइल्डलाइन पीलीभीत लगातार समाज मे बच्चों के प्रति फैली कुरीतियो के उन्मूलन हेतु लोगो को जागरूक कर रही  है। जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को उक्त कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक बच्चों के प्रति बाल विवाह जैसी कुरीतियो से बचाया जा सके,




साथ ही साथ बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। कार्यक्रम में थाना- एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट के का0 भानु प्रताप ने ग्रामवासियों को बाल विवाह के दुष्परिणामो को बताते हुए कहा, कि हाल ही जनपद में बाल विवाह होने पर  Bतीन एफआईआर पंजीकृत की गई हैं, बाल विवाह गैरकानूनी हैं, इसकी सूचना 1098 पर दे। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन काउंसेलर सुधीर कुमार ने ग्रामवासियों को नशा न करने का सझाव दिया, उन्होंने बताया कि आज के दौर में बच्चे भी नशे की लत में पड़ते जा रहे है, जोकि  एक गंभीर समस्या बनती जा रही हैं, हम सबको मिलकर बच्चों तक नशे की लत को पहुचे से रोकना होगा। सहयोगी  चाइल्डलाइन सत्यपाल  राठौर ने लोगो को 1098, 112, 181, 1090, 1076, 102 एवं 108 हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना