बहेड़ी में राज्य कर विभाग बरेली द्वारा मेगा पंजीयन सेमिनार का आयोजन

 Report By: Anita Devi

आज दिनांक 24/12/2022 को बेग कॉम्प्लेक्स बहेड़ी में राज्य कर विभाग बरेली द्वारा मेगा पंजीयन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में खंड 2 के असिस्टेंट कमिश्नर चंद्र कांत भूषण एवम राज्य कर अधिकारी सौरभ कुमार तथा खंड 4 के असिस्टेंट कमिश्नर राहुल मिश्रा एवम राज्य कर अधिकारी सर्वेश सागर द्वारा प्रतिभाग किया गया।











सेमिनार में उपस्थित व्यापारियों की शंकाओं एवम प्रश्नों का अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। असिस्टेंट कमिश्नर चंद्र कांत भूषण द्वारा व्यापारियों को पंजीयन के लाभों के बारे में बताया गया इसी प्रकार राहुल मिश्रा द्वारा रिटर्न फाइलिंग में आ रही दिक्कतों का समाधान बताया गया। सेमिनार में अधिवक्ता शाहिद, शादाब,मोहम्मद आफताब,  सैफुल चमन , नासिर,राकेश सक्सेना एवम अकाउंटेंट मोहम्मद अली उपस्थित रहे। इसके अलावा व्यापारी नेता अतुल गर्ग एवम सलीम रहबर आदि उपाथित रहे।पंजीयन कैंप के बाद बाजार में जागरूकता मार्च भी निकाला गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया