किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत पर खिरिया की बाग में विजय दिवस मनाया गया

शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए संकल्प लिया गया कि न जमीन देंगे, न जान देंगे

खिरिया बाग आज़मगढ़, 19 नवम्बर 2022. खिरिया बाग के धरने 38 वें दिन किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत की याद में विजय दिवस मनाते हुए संकल्प लिया गया कि हम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन की जीत तक संघर्ष करेंगे. शहीद किसानों की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि दी गई.




मुरादाबाद से आए सोशलिस्ट किसान सभा के प्रेम कुमार यादव ने कहा कि मोदी की नियत यहां की जमीन देखकर खराब हो गई. इतनी उपजाऊ और आशियाने वाली जमीन को कोई आपसे छीन नहीं सकता. आज इस लड़ाई की आवाज़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक गूंज रही है. हम जल्द सैकड़ों किसानों का जत्था बनाकर आपके संघर्ष में शामिल होंगे


संयुक्त किसान मोर्चा के राजेश आज़ाद ने कहा कि देश के किसान आज विजय दिवस मना रहे हैं. किसानों को आंदोलन जीवी कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से माफी मांगते हुए 13 महीने से संघर्षरत किसानों की मांग मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए.


किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि किसानों की जमीनें हड़पने के लिए जो कानून लाया उसे वापस तो लिया पर चोर दरवाजे से किसानों-मजदूरों की जमीनों को एयरपोर्ट के नाम पर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. हमने आंदोलन कर सरकार को झुकाया और खिरिया की बाग का आंदोलन भी सरकार को झुकाएगा.


किसान सभा के रामाज्ञा यादव ने कहा कि आज जन प्रतिनिधियों से जवाब तलब किया जाए कि 38 दिनों से चल रहे आंदोलन में आप हमारे साथ हैं की नहीं.


जय किसान आंदोलन के राजनेत यादव ने कहा कि जीत के संकल्प से ही विजय मिलती है. किसानों पर सरकार ने जुल्म किया लेकिन जुल्म को झुकना पड़ा और संघर्ष की जीत हुई.


जमीन-मकान बचाओ 1संयुक्त मोर्चा के संयोजक रामनयन यादव ने बताया कि दुखहरन राम, रविन्द्र यादव, राम राज, मुराली, रामकुमार यादव ने संबोधित किया.


रामनयन यादव- 9935503059

राजीव यादव- 9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना